सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान राॅयल्स जैसी मजबूत टीम के समक्ष 128 रन का आसान लक्ष्य रखा तो क्रिकेट पंडितों को यही लगने लगा था कि मैच एकतरफा होगा और राॅयल्स की जीत की भविष्यवाणी भी कर डाली थी। लेकिन राॅयल्स को यह जीत पाने के लिए अंतिम गेंद तक इंतजार करना पड़ा। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 127 रन ही बना सकी और उसका कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। यहां तक कि नमन ओझा भी 32 गेंद खेलकर 25 रन और मोर्गन 30 गेंद खेलकर 27 रन ही बना सके। राजस्थान राॅयल्स की तरफ से धवल कुलकर्णी और तांबे के खाते में दो-दो विकेट जुड़े। राजस्थान राॅयल्स की यह लगातार चैथी जीत है और अब तक उसे एक भी हार नहीं मिली है।
उधर, आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी राॅयल्स की सलामी जोड़ी-अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन- ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। सैमसन तो 30 गेंद पर 26 रन बनाकर रवि बोपारा का शिकार हो गए लेकिन रहाणे ने सर्वाधिक 62 रन बनाकर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। बाकी काम पूरा करने में स्टुअर्ट बिन्नी और फाॅक्नर को ज्यादा मशक्कत तो नहीं करनी पड़ी लेकिन अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक जीत का इंतजार जरूर करवा दिया। रहाणे को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। हैदराबाद की तरफ से रवि बोपारा को दो विकेट जबकि बोल्ट और शर्मा को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
आईपीएलः राजस्थान की राॅयल जीत जारी
राजस्थान राॅयल्स ने आईपीएल-8 में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आज सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement