Advertisement

नीतीश रेड्डी के 'फैन' बने सुनिल गावस्कर! बोले- भारतीय टेस्ट इतिहास के महानतम शतकों में से एक

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘बेवकूफाना शॉट’ खेलने के लिये ऋषभ पंत को आड़े हाथों लिया लेकिन युवा...
नीतीश रेड्डी के 'फैन' बने सुनिल गावस्कर! बोले- भारतीय टेस्ट इतिहास के महानतम शतकों में से एक

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘बेवकूफाना शॉट’ खेलने के लिये ऋषभ पंत को आड़े हाथों लिया लेकिन युवा नीतिश कुमार रेड्डी की तारीफ करते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन उनकी पारी को महानतम टेस्ट पारियों में से एक बताया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की सख्त जरूरत थी लेकिन पंत ने स्कॉट बोलैंड को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन को कैच थमा दिया.

गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘ बेवकूफाना , निहायत ही बेवकूफाना. वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला. पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया. यह तो अपना विकेट गंवाना है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘और वह भी तब जब टीम इन हालात में है. हालात को भी समझना चाहिये था. आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. यह बेवकूफाना शॉट था. आपने टीम को निराश किया है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिये. उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिये.’’

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे जोखिमभरा शॉट बताया. गावस्कर ने 176 गेंद में नाबाद 105 रन बनाने वाले 21 वर्ष के रेड्डी की पारी की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ नीतिश कुमार रेड्डी का यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महानतम शतकों में से एक है.’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad