Advertisement

टोक्यो ओलंपिक: कुश्ती में भारत को झटका, वर्ल्ड नं-1 विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं

टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में आज महिला कुश्ती में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत की दिग्गज रेसलर और...
टोक्यो ओलंपिक: कुश्ती में भारत को झटका, वर्ल्ड नं-1 विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं

टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में आज महिला कुश्ती में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत की दिग्गज रेसलर और वर्ल्ड नंबर-1 विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से मात दी।

हालांकि अभी विनेश के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है। इसके लिए वेनेसा को फाइनल में पहुंचना होगा। उसके बाद रेपचेज राउंड के जरिए विनेश के पास मौका होगा।

बता दें कि विनेश ने इससे पहले स्वीडन की रेसलर सोफिया मैटसन को 7-1 से हराया था। वहीं इससे पहले पहलवान अंशु मलिक ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हार गईं। उन्हें रेपचेज राउंड में हमात मिली। रेपचेज के मुकाबले में उन्हें रूस ओलंपिक समिति की वैलेरिया कोबलोवा ने उन्हें 5-1 से हरा दिया।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad