लोकसभा में यह जानकारी देते हुए युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने उम्मीद जतायी कि रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए और ज्यादा भारतीय खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे क्योंकि रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की प्रक्रिया जुलाई 2016 के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेगी।
गौरतलब है कि 2016 और 2020 के ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम यानी टॉप नाम की योजना चलाई है। इसका जोर खासतौर पर एथलेटिक्स, निशानेबाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती और तीरंदाजी में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने पर है।
2024 ओलंपिक के लिए बोली नहीं लगाएगा भारत
केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में स्पष्ट किया कि भारत का वर्ष 2024 के ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने लोकसभा में के. मरगथम के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।