पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस प्रशिक्षु एथलीट ने बुधवार की सुबह अपनी कलाई की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे तिरुवनंतपुरम के चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उसकी कलाई पर तीन टांके लगाने के बाद मनोचिकित्सक के पास उसे भेजा था लेकिन बताया जाता है कि वह अन्य चिकित्सा सुविधाएं पाने का इंतजार न कर अस्पताल से पहले से निकल गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पिछले महीने ही साई के अलपुझा स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक प्रशिक्षु एथलीट ने अपने वरिष्ठ प्रशिक्षु एथलीटों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी जबकि तीन अन्य एथलीटों ने जहरीले फल खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया था।
केरल में एक और एथलीट ने किया आत्महत्या का प्रयास
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधीनस्थ केरल के लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल के एक और प्रशिक्षु एथलीट ने आत्महत्या का प्रयास किया है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement