Advertisement

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: सिंधू, सायना और श्रीकांत प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधू, सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को...
बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: सिंधू, सायना और श्रीकांत प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधू, सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को अपने-अपने एकल मुकाबलो में जीत हासिल कर बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अगले दौर के मुकाबले में जगह बना ली है। वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकी सिंधु को पहले राउंड मे बाई मिली थी।

चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 3-0 का है रिकॉर्ड

टूर्नामेंट में पाचवीं वरीय सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाई यू पो को 42 मिनट में 21-14, 21-15 से मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-45 पो के खिलाफ अपना करिअर रिकॉर्ड 3-0 कर लिया है। तीसरे दौर में सिंधु का सामना नौंवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की बीवन झांग से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 4-3 का करिअर रिकॉर्ड है।

सायना ने भी जीत दर्ज की

वहीं, वर्ल्ड नंबर-8 सायना को भी पहले राउंड में बाई मिली थी। उन्होंने दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-72 नीदरलैंड्स की सोराया डे विक इजर्बेजन को 33 मिनट में 21-10, 21-11 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली। सायना पहली बार सोराया के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थी। वर्ष 2017 में कांस्य और 2015 में रजत पदक जीतने वाली सायना ने पहले गेम में शुरूआत से ही अपनी बढ़त को कायम रखी। उन्होंने पहले तो 13-6 की बढ़त बनाई और फिर 16-7 से बढ़त बनाने के बाद 21-10 से पहला गेम जीत लिया। 

दूसरे गेम में सायना एक समय 8-5 से आगे थीं। उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-10 से गेम और मैच अपने नाम कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया। प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना के सामने 12वीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट की चुनौती होगी, जिनसे सायना पहली बार भिड़ेंगी। 

श्रीकांत का सामना थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से होगा

पुरुष एकल में वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत ने वल्र्ड नंबर-44 इजरायल के मिशा जिलबेरमन को 57 मिनट में 13-21, 21-13, 21-16 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत पहले गेम में पीछड़ रहे थे। मिशा ने पहले तो 17-10 की बढ़त बनाई और फिर 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया। श्रीकांत ने इसके बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। उन्होंने 6-4 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए इसे 15-9 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच में बराबरी की। 

तीसरे गेम में श्रीकांत एक समय 8-3 से आगे थे। इसके बाद उन्होंने 14-4 की मजबूत बढ़त ले ली और फिर 21-16 से गेम और मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। तीसरे दौर में श्रीकांत का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड नंबर-15 थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से होगा, जिनके खिलाफ श्रीकांत पहली बार कोर्ट पर आमने-सामने होंगे। 

युगल जोड़ियों को मिली हार

वहीं पुरुष युगल में बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त चीन के हेन चेंग केई और झोउ हाओ डोंगी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 33 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित किया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। 10वीं वरीयता प्राप्त चीन की डू यूई और लि यिन हुई की चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 52 मिनट में 22-20 21-16 से पराजित किया। 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad