Advertisement

बिंद्रा और चैन सिंह ने जीत दो-दो स्वर्ण पदक

ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा सहित भारत के चोटी के राइफल निशानेबाजों ने हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर अमेरिका को फोर्ट बेनिंग में होने वाले विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किये।
बिंद्रा और चैन सिंह ने जीत दो-दो स्वर्ण पदक

जर्मन शहर के नेशनल शूटिंग सेंटर में आयोजित इस टूर्नामेंट में विश्व भर के लगभग 1000 निशानेबाजोें ने हिस्सा लिया था। बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा अपनी पसंदीदा दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों का स्वर्ण जीता ।

जबकि उदीयमान निशानेबाज चैन सिंह ने दस मीटर एयर राइफल के टीम वर्ग के अलावा पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में सोने का तमगा हासिल किया। दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीतने वाली टीम के तीसरे सदस्य गगन नारंग थे। नारंग ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता। उदीयमान निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad