दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की रेसलर सूची में जोड़ दिया गया है। पहले सुशील का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट से गायब था। सुशील 74 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती खेलेंगे।
इससे पहले आश्चर्यजनक रूप से आयोजकों की तरफ से जारी लिस्ट में उनका नाम नहीं था। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.gc2018.com) पर गुरुवार को फाइनल लिस्ट जारी की गई थी। लिस्ट में 15 रेसलर का नाम शामिल था।
खेल से दो साल बाहर रहने के बाद सुशील ने पिछले साल नेशनल चैंपियनशिप से वापसी की थी। हालांकि, उनके सामने तीन प्रतिद्वंद्वियों ने वॉकओवर ले लिया, जिससे वह विजेता बने। लेकिन इस घटना ने काफी विवाद पैदा कर दिया था।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 इस बार ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में हो रहा है, जिसका आगाज चार अप्रैल से होगा।