Advertisement

डेंगू से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत, शोक की लहर

डेंगू के डंक ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रताप पहलवान कबलाना को ऐसा चित किया कि वह जिंदगी की बाजी ही हार गया। पहलवान का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। पहलवान की मौत से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है।
डेंगू से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत, शोक की लहर

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में डेंगू का आतंक जारी है। अब तक हजारों लोगों को चपेट में ले चुके डेंगू ने दिल्ली में 18 लोगों की जान ली है। डॉक्टरों ने बताया कि मूल रूप से झज्जर के रहने वाले प्रताप को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत गंभीर थी। डेंगू पीड़ितों की बढ़ती तादाद का आलम यह है कि सरकारी या प्राइवेट किसी अस्पताल में मरीज को रखने की व्यवस्‍था तक नहीं है। इस वजह से दिल्ली सरकार राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है और दिल्ली सरकार तथा उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच एक और जंग छिड़ गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad