ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला जिम्नास्ट त्रिपुरा की दीपा ने प्रोडुनोवा वॉल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और दो प्रयासों के बाद 14.850 अंक हासिल किए। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी को इंतजार करना पड़ा। वह पांच सब डिवीजन में से तीसरे में छठे स्थान पर रही थी। वह आखिर में ओवरआल आठवें स्थान पर खिसक गईं। कनाडा की शैलोन ओलसन ने बेहतरीन प्रदर्शन करने हुए 14.950 अंक बनाकर ओवरआल तालिका में अंतर पैदा कर दिया। लेकिन यह दीपा के लिए फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था। फाइनल 14 अगस्त को होगा जिसमें शीर्ष आठ जिम्नास्ट पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी।
अपने प्रदर्शन के बाद दीपा ने कहा, मैं खुश हूं लेकिन इससे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करना चाहती थी। अभ्यास के दौरान मैंने इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया था। दीपा ने अपने पहले प्रयास में डिफक्लटी में 7.000 और एक्सक्यूशन में 8.1 अंक बनाए। दूसरे प्रयास में वह डिफक्लटी में 6.000 का ही स्कोर बना पाईं। उन्होंने प्रोडुनोवा वॉल्ट में पहले प्रयास में सामान्य प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे प्रयास में वह प्रभाव छोड़ने में सफल रही। इस स्पर्धा से पहले दीपा को तीन बार की विश्व आलराउंड चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप में रिकार्ड दस स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बिलेस ने शुभकामनाएं दी।
दीपा ने कहा, सिमोन बिलेस मेरे पास आईं और उन्होंने मुझे प्रोडुनोवा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। वह मेरे लिए स्टार जैसी है और उसके साथ थोड़ा समय गुजारने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। मैं इससे अभिभूत हूं। सिमोन ने 16.050 अंक बनाए और वह तालिका में शीर्ष में रही। इस अमेरिकी जिम्नास्ट ने एक्सक्यूशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.700 अंक बनाए। उत्तर कोरिया की जोंग उन होंग ने 15 . 683 अंक के साथ दूसरे जबकि स्विट्जरलैंड की जियुलिया स्टिंगरबर 15 . 266 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।