Advertisement

हमले के बावजूद फ्रांस ने खेला पूरा मैच

फ्रांस और जर्मनी ने पहले हाफ के दौरान पेरिस के नेशनल स्टेडियम के बाहर दो भीषण धमाकों के बावजूद शुक्रवार को यहां मैत्री फुटबाल मैच पूरा खेला जिसमें मेजबान टीम ने विश्व चैंपियन को 2-0 से हराया। मैच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि ये धमाके भी कल शाम फ्रांसीसी राजधानी में कई जगहों पर हुए विस्फोटों और गोलीबारी का हिस्सा थे।
हमले के बावजूद फ्रांस ने खेला पूरा मैच

उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस स्थित नेशनल स्टेडियम के बाहर दो बड़े धमाके हुए। फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी स्टेडियम में उपस्थित थे। उन्हें जब सेंट्रल पेरिस में गोलीबारी और बातांक्लां कनसर्ट स्थल पर लोगों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली तो वह स्टेडियम से बाहर चले गए। इसके बावजूद स्ताद द फ्रांस में मौजूद 80 हजार दर्शकों में से बहुत कम को बाहर की घटनाओं के बारे में पता चला और उन्होंने दोनों हाफ में ओलिवर गिरोड और आंद्रे पियरे गिगनैक के गोल का पूरा आनंद उठाया।

स्टेडियम के चारों तरफ हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आखिरी सीटी बजने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी। बाहर निकलने के रास्ते सीमित थे और बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान पर पहुंच गए हालांकि उनमें किसी तरह की घबराहट नहीं दिखी। इससे पहले जर्मन टीम को पश्चिम पेरिस स्थित होटल से बम होने की आशंका के कारण दूसरी जगह पर ठहराया गया। इसके बावजूद मैच खेला गया। यह इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल जुलाई में रियो डि जनेरिया में विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद पहला मुकाबला था। उस मैच में जर्मनी ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad