खेल मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं का खेल की ओर आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता करवाने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 अगस्त, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए खेल विभाग ने प्रदेश के मशहूर खेल, राष्ट्रीय कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है।
विज ने बताया कि कुश्ती के भारत केसरी दंगल के इस आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कुश्ती का हब है, जहां के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस आयोजन से प्रदेश के कुश्ती खिलाडिय़ों को न केवल आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा बल्कि प्रदेश में खेलों का माहौल भी तैयार होगा।