Advertisement

सेरेना को हरा एंजेलिक कर्बर ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब

जर्मनी की एंजलिक कर्बर ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। इस हार के साथ गत चैंपियन सेरेना को स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
सेरेना को हरा एंजेलिक कर्बर ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब

सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने सेरेना को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ कर्बर स्टेफी ग्राफ के बाद ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली जर्मन खिलाड़ी बन गईं। ग्राफ ने 1999 फ्रेंच ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सेरेना ने इससे पहले मेलबर्न पार्क पर सभी छह फाइनल जीते हैं। पिछले आठ ग्रैंडस्लैम फाइनल में वह अजेय रही हैं। कर्बर ने हालांकि रोमांचक मुकाबले में उन्हें हराकर पूरे टेनिस जगत को चौंका दिया।

 

जीत के बाद भीगी पलकों के साथ कर्बर ने कहा, अपनी पूरी जिंदगी में मैं काफी मेहनत करती आई हूं और इसी वजह से यहां हूं। अब मैं कह सकती हूं कि मैं ग्रैंडस्लैम चैंपियन हूं। यह मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दो सप्ताह हैं। जब मैं यहां खेल रही थी तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। अब इस जीत के बाद वह विश्व रैंकिंग में छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी। कर्बर ने फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक सेट गंवाया है।

 

दूसरी ओर सेरेना ने कई गलतियां की जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। सेरेना ने हार के बाद कहा, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उसने काफी अच्छा खेला। मैं अपने प्रदर्शन से भी निराश नहीं हूं। हर बार हर कोई सोचता है कि मैं हर मैच जीतूंगी लेकिन मैं रोबोट नहीं हूं।

 

 

  Close Ad