Advertisement

मेवेदर ने बटरो को हराने के बाद लिया संन्यास

मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर ने लास वेगास में चल रहे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी। लगभग 20 साल के लंबे करियर में मेवेदर ने कई खिताब अपने नाम दर्ज किए हैं।
मेवेदर ने बटरो को हराने के बाद लिया संन्यास

फ्लायड मेवेदर ने लास वेगास में आंद्रे बटरो को हराकर अपनी 49वीं जीत दर्ज करने के बाद लगभग दो दशक के अपने अजेय करियर की समाप्ति की घोषणा कर दी। जजों ने शानदार खिलाड़ी मेवेदर को 118-110, 117-111 और 120-108 अंकों से विजेता घोषित किया। सभी तीन जजों ने सर्वसम्मति से मेवेदर के पक्ष में फैसला सुनाया जिसके बाद अमेरिका के इस वेल्टरवेट विश्व चैम्पियन ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इस मौके पर मेवेदर ने कहा कि अब मेरा करियर खत्म हो गया है और यह आधिकारिक घोषणा है।

 

इसके साथ ही मेवेदर ने महान हैवीवेट मुक्केबाज राकी मर्सियाओ के 49-0 के रिकार्ड की बराबरी भी की और अपने डब्ल्यूबीए और डब्ल्यूबीसी खिताब भी बरकरार रखे। उन्होंने अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज की अपनी ख्याति को और मजबूत किया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad