Advertisement

अब मुगुरुजा ने सेरेना को हराया, फ्रेंच ओपन में भी ग्राफ की बराबरी नहीं हो पाई

चौथी वरीयता प्राप्त स्‍पेन की गार्बिन मुगुरुजा ने साहसिक खेल दिखाते हुए अमेरिका की सेरेना विलियम्‍स को फ्रेंच ओपन के फाइनल में मात दे दी है। इस तरह सेरेना का स्‍टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्‍लैम खिताबोंं की बराबरी करने का सपना यहां भी पूरा नहीं हो पाया। इससे पहले अमेरिकी ओपन और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में सेरेना खिताब के नजदीक पहुंची थी लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं। अब उन्‍हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विंबलडन का इंतजार करना होगा। यहां अगर वे जीत जातीं तो महिला एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्टेफी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाती।
अब मुगुरुजा ने सेरेना को हराया, फ्रेंच ओपन में भी ग्राफ की बराबरी नहीं हो पाई

मुरुगुजा का यह पहला ग्रैंड स्‍लैम खिताब है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद वह बहुत खुश नजर आईं।  स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना को 7-5, 6-4 से हराया। 22 वर्षीया मुगुरुजा का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था, उन्हें पिछले वर्ष विम्बल्डन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मुगुरुजा और सेरेना के बीच यह पांचवां मुकाबला था और स्पेनिश खिलाड़ी ने जीत-हार के मामले में रिकॉर्ड अब 2-3 कर लिया। 34 वर्षीया सेरेना 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी है। 

पहले सेट में मुगुरुजा ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांचवें गेम में सेरेना की सर्विस भंग कर 3-2 की बढ़त बनाई और फिर सर्विस बरकरार रखते हुए स्कोर 4-2 कर दिया। सेरेना ने सातवांं गेम अपनी सर्विस पर जीता और आठवें गेम में मुगुरुजा की सर्विस भंग कर 4-4 की बराबरी कर ली। मुगुरुजा ने इसके बाद 11वें गेम में सेरेना की सर्विस भंग कर 6-5 की बढ़त बनाई और फिर 12वें गेम में कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज करते हुए पहला सेट 7-5 से जीत लिया। 

दूसरे सेट के शुरुआती तीन गेमों में सर्विस भंग हुई। मुगुरुजा ने चौथे गेम में सर्विस बरकरार रखते हुए 3-1 की बढ़त बनाई। सेरेना ने नौवें गेम में चार चैंपियनशिप पाइंट बचाए। मुगुरुजा ने इसके बाद यह सेट 6-4 से अपने नाम करते हुए खिताब भी हासिल किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad