गत जनवरी में फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के हाई वोल्टेज फाइनल में नडाल को हराकर अपना 18 वां ग्रैंड स्लैम जीता था। इसके बाद परिबस में भी नडाल पर फेडरर भारी पड़े।
फेडरर ने चार बार नडाल की सर्विस तोड़ी और अब उनकी भिड़ंत किर्गियोस से होगी।
टेनिस के एक अन्य धुरंधर नोवाक जोकोविच शुरूआती दौर में हारकर बाहर हो गये। वह निक किर्गियोस से 4-6, 6-7 से हार गये। किर्गियोस ने इस तरह दो हफ्ते में दूसरी बार जोकोविच को मात दी। उन्होंने दो मार्च को एकापुलको में भी दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी को हराया था।
चौथे वरीय केई निशिकोरी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये, उन्होंने डोनाल्ड यंग को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
17 वें वरीय जैक सोक ने मालेक जाजिरी को 4-6, 7-6, 7-5 से हराया। पाब्लो कारेनो बुस्ता ने क्वालीफायर दुसान लाजोविच और पाब्लो क्यूवास ने डेविड गोफिन को शिकस्त दी।
महिला वर्ग में आठवीं वरीय स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने 19 वीं वरीय अनास्तासिया पावलीयुचेंकोवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एपी