Advertisement

जोकोविच दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बने

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगट को बारिश से बाधित मैच में 3-6, 6-4, 6-1, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। जोकोविच को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर तीन लाख 26 हजार 722 डॉलर मिलेंगे, जिससे वह दस करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर गए हैं।
जोकोविच दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बने

11 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता जोकोविच को अपने चौथे दौर का मैच पूरा करने के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ा। बारिश के कारण फ्रेंच ओपन में पिछले दो दिन बाधा अाई और जोकोविच ने बुधवार को अपना मैच पूरा किया। जोकोविच हालांकि दस करोड़ डॉलर की कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी तो बन गए हैं लेकिन उनकी नजरे फ्रेंच ओपन के खिताब पर टिकी हुई हैं जो वह अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं। जोकोविच अगर इस बार फ्रेंच ओपन जीतते हैं तो वह करियर ग्रैंड स्लेम पूरा कर लेंगे। मतलब वह चारों ग्रैंड स्‍लेम जीतने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे। जोकोविच अपने करियर में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन, विंबलडन ओर अमेरिकी ओपन जीत चुके हैंं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad