दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फीफा अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में भारत का मुकाबला 8 बजे से अमेरिका के साथ होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान पर मौजूद हैं। साथ में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को सॉल देकर सम्मानित किया।
Prime Minister Narendra Modi at the 2017 FIFA U-17 World Cup match at Jawaharlal Nehru Stadium in Delhi. pic.twitter.com/TQtBaC5sg7
— ANI (@ANI) 6 October 2017
दुनियाभर के युवा फुटबॉलर शुक्रवार से शुरू होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस विश्व कप में देश के छह शहरों में मेजबान भारत समेत दुनिया की 24 अंडर-17 टीमें 6 से 28 अक्टूबर तक फुटबॉल का रोमांच बिखेरती नजर आएंगी। इस खास मौके पर 'द गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने भारतीय टीम को शुभकानाओं के साथ एक स्पेशल मैसेज भी दिया है।
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी आदर्श माने जाने वाले सचिन ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुआ लिखा है, ‘वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को मेरी शुभकामनाएं। अपने खेल का आनंद लें और अपने सपनों का पीछा करें क्योंकि सपने सच होते हैं।’
My best wishes to the @IndianFootball U-17 team for the World Cup! Enjoy your game & chase your dreams because dreams do come true! @FIFAcom pic.twitter.com/lrqgX1olD5
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2017
अपने वीडियो के जरिए 44 वर्षीय सचिन ने अच्छा खेलने के महत्व के साथ ही यह भी बताया कि विश्व के सामने ये साबित किया जाए कि हमारा देश बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने की काबिलियत रखता है।
बता दें कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले तीन पायदान पर रहने वालों को डिप्लोमा और मेडल दिए जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाती है। इस टूर्नामेंट के पहले दिन यानी आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय खिलाड़ियों का हौसला औफजाई करने के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।