हैदराबाद की इस 26 वर्षीय बैडमिंटन स्टार ने सुन यू को 11-21, 21-14, 21-19 से मात दी। सुन यू विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि साइना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दो पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को मात दी थी। उन्होंने 2013 की विश्व चैंपियन थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन को क्वार्टर फाइनल में और 2011 की विश्व चैंपियन चीन की इहान वांग को सेमीफाइनल में हराया। यह इस सत्र में साइना की पहली खिताबी जीत है और इससे उन्हें 56 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये की इनामी राशि हासिल होगी।
यह साइना का दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। वह यहां 2014 में भी जीत चुकी हैं। गौरतलब है कि आज के फाइनल में जिस चीनी खिलाड़ी को साइना ने हराया है उससे वह पिछले 5 मुकाबले जीत चुकी हैं। हालांकि आज इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने साइना को कड़ी टक्कर दी और पहला गेम तो महज 18 मिनट में उसने साइना से जीत लिया मगर उसके बाद साइना ने शानदार वापसी की और खिताब जीत लिया।