Advertisement

सानिया ने करिअर का 25वां युगल खिताब जीता

सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ स्वप्निल शुरूआत जारी रखते हुए रविवार को यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता जो उनके करियर का 25वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब है।
सानिया ने करिअर का 25वां युगल खिताब जीता

सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने खराब शुरूआत से उबरकर एकटेरिना मकारोवा और इलेना वेसनिना की दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी को 7-5, 6-1 से पराजित किया। सानिया और हिंगिस पहले सेट में एक समय में 2-5 से पीछे चल रही थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार आठ गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया।

दोनों ने इंडियन वेल्स के रूप में साथ में पहला खिताब भी रूस की इसी जोड़ी को हराकर जीता था। सानिया और हिंगिस ने जब से जोड़ी बनाई है तब से एक भी सेट नहीं गंवाया है। सानिया ने मैच के बाद कहा, ‘हम एक-दूसरे से यही कहने की कोशिश करते हैं कि संघर्ष का लुत्फ उठाओ। पिछले सप्ताह हमारे लिए सब कुछ आसान रहा। हमने एक सेट में चार से अधिक गेम नहीं गंवाए। यहां हम पीछे चल रहे थे और हम थोड़ा सा सहम गए थे। यह इस तरह से था कि ओ माई गॉड, हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं।  हमें अभी तक इसकी आदत नहीं थी।’ हिंगिस ने जीत का श्रेय मैच के दौरान सानिया के पिता इमरान मिर्जा से मिले टिप्स को दिया।

उन्होंने सानिया से कहा, ‘आज वास्तव में कोचिंग ने पूरा पासा पलटा। आपके पापा कोर्ट पर आए। सबसे अहम बात यह रही कि हमने किसी भी यह समय यह सोचना बंद नहीं किया कि हमारी जोड़ी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर हमें 5-2 से पीछे कर दिया था।’

अपने करिअर का 43वां युगल खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा, ‘हमने इसके बाद मैच में बने रहने और मौके तलाशने पर ध्यान दिया। हमने पिछले सप्ताह की तरह प्रत्येक अंक पर ध्यान देकर मजबूती हासिल की।’ इस जीत से सानिया और हिंगिस रोड टु सिंगापुर युगल तालिका में नौवें से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी। जहां तक व्यक्तिगत युगल रैंकिंग का सवाल है तो सानिया विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने से केवल 145 अंक पीछे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad