Advertisement

सेरेना फ्रेंच ओपन के फाइनल में, क्‍या इस बार ग्राफ से होगी बराबरी

सेरेना विलियम्स ने पेरिस में इतिहास रचने की उम्मीदों को जीवंत रखते हुए शुक्रवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनाई लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में किकी बर्टन्स को 7-6, 6-4 से हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा। लगातार दूसरे दिन 34 साल की अमेरिकी सेेरेना को जूझना पड़ा और कई मौकों पर वह लय में भी नहीं दिखी लेकिन अंतत: जीत दर्ज करने में सफल रही।
सेरेना फ्रेंच ओपन के फाइनल में, क्‍या इस बार ग्राफ से होगी बराबरी

फाइनल में शीर्ष वरीय सेरेना का सामना स्पेन की चौथी वरीय गारबाइन मुगुरूजा से होगा जिन्‍होंने सेमीफाइनल में आॅस्‍ट्रेलिया की समंंथा स्‍टोसुर को हराया। अमेरिकी खिलाड़ी अगर शनिवार को होने वाला मुकाबला जीत लेती है तो 1999 में पेरिस में बनाए स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के सर्वाधिक 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी कर लेंंगी।  मुगुरूजा ने शानदार फार्म जारी रखते हुए एक अन्य सेमीफाइनल में आस्टेलिया की समंथा स्टोसुर को एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया। सेरेना ने मैच के बाद कहा, पहला सेट आसान नहीं था। वह काफी अच्छा खेल रही थी। मुझे फाइनल के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत है और उम्मीद करती हूं कि प्रशंसक मेरा साथ देंगे।  गुरूवार को दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी यूलिया पुतिनत्सेवा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी सेरेना लय में नहीं दिखी थी। उन्होंने एक सेट और ब्रेक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad