Advertisement

सेरेना विलियम्स की 700वीं जीत

सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने मियामी ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही डब्ल्यूटीए सर्किट पर अपने कैरियर की 700वीं जीत दर्ज की है।
सेरेना विलियम्स की 700वीं जीत

सेरेना ने सबाइन लिसिकी को 7.6,।.6, 6.3 से हराया। यह इस टूर्नामेंट में उसकी लगातार 16वीं जीत थी। अब उसका सामना दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप से होगा जिसने अमेरिका की गैर वरीय स्लोएने स्टीफेंस को 6.।, 7.5 से हराया।

वहीं दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी आंद्रिया पेत्कोविच दूसरे सेमीफाइनल में कार्ला सुआरेज नवारो से खेलेगी। पुरूष वर्ग में दो बार के चैम्पियन एंडी मर्रे ने गैर वरीय डोमिनिक थियेम को 3.6, 6.4, 6.। से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब उनका सामना थामस बर्डीच और जुआन मोनाको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

  Close Ad