रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने इंडोनेशिया की 27वीं नंबर की फितरियानी को एक घंटे में पराजित किया। इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन खिताब जीतने वाली सिंधू ने फितरियानी को 19-21, 21-17, 21-8 से शिकस्त दी।
अब उनकी भिड़ंत चिया सिन ली और कैरोलिना मारिन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। प्रणीथ ने एक घंटे 12 मिनट में चीन के कियाओ बिन को 21-15, 21-23, 21-16 से हराया। अब वह थाईलैंड के आठवें वरीय तानोनगसाक साएनसोमबूनसुक से भिड़ेंगे।
बी. सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में जाए हवान किमी और ली सो ही की कोरियाई जोड़ी को 17-21, 21-17, 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। अब इस भारतीय मिश्रित जोड़ी की भिड़ंत लु काई और हुआंग याकियोंग की तीसरी वरीय चीनी जोड़ी से होगी।
भाषा