सूची में नाम नहीं होने से माना जा रहा है कि वह ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। सुशील के गुरु महाबली सतपाल ने इस पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा है कि बिना ट्रायल कराए ऐसे कोई फैसला कैसे लिया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'यह बड़े अफसोस की बात होगी अगर सुशील ओलंपिक से बाहर होते हैं। वह दो बार सरकार के खर्चे पर ट्रेनिंग के लिए जॉर्जिया गए और हाल में एक महीने की ट्रेनिंग करके लौटे हैं।' द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबली सतपाल ने नाराजगी के साथ कहा, 'फेडरेशन बिना ट्रायल कराए ऐसे लिस्ट कैसे भेज सकती है। हम खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मिलकर ऐसे फैसले पर विरोध जताएंगे और उनसे ट्रायल कराने के लिए कहेंगे।' ऊल्लेखनीय है कि सुशील का ओलंपिक में वजन वर्ग 74 किग्रा है और इस वजन वर्ग में महाराष्ट्र के नरसिंह यादव ने पिछले साल लॉस वेगास में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को ओलंपिक कोटा दिलाया था। नरसिंह के ओलंपिक कोटा जीतने के बाद से ही यह कयास चल रहे थे कि उनके और सुशील के बीच ट्रायल होगा और जीतने वाला पहलवान रियो ओलंपिक जाएगा। महासंघ के मुख्यालय में एक बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ट्रायल को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सुशील कुमार के सूची से बाहर होने की जानकारी मीडिया की रिपोर्ट से सार्वजनिक हुई है।
रियो ओलंपिक के लिए सुशील का नाम नहीं, सतपाल बोले खेल मंत्री से करेंगे मुलाकात
भारतीय कुश्ती महासंघ ने भारतीय ओलंपिक संघ को रियो आेलंपिक के लिए क्वालीफार्इ करने वाले पहलवानों की ज्रो सूची भेजी है उसमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम नहीं है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement