Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्सः सबसे कम उम्र में मेडल जीतने वाले वेटलिफ्टर बने दीपक लाथर

दीपक लाथर कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय वेटलिफ्टर बन गए हैं। लाथर ने 69...
कॉमनवेल्थ गेम्सः सबसे कम उम्र में मेडल जीतने वाले वेटलिफ्टर बने दीपक लाथर

दीपक लाथर कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय वेटलिफ्टर बन गए हैं। लाथर ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरियाणा के 18 वर्षीय दीपक लाथर ने कुल 295 किलोग्राम (135 किलोग्राम+159 किलोग्राम) का वजन उठाया।

दीपक लाथर की कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहली भ्‍ाागीदारी है। उनके पास सबसे कम उम्र का नेशनल रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 15 साल की उम्र में 62 किलोग्राम वर्ग में रिकॉर्ड बनाया था।

इससे पहले मीराबाई चानू (48 किलोग्राम) और संजीता चानू (53 किलोग्राम) महिलाओं के वर्ग में गोल्ड और पी गुरुराजा (56 किलोग्राम) सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। अभी तक चार भारतीय वेटलिफ्टर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad