Advertisement

पंजाब में विश्व कप कबड्डी रद्द

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की घटनाओं और राज्य में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर 14 से 28 नवंबर तक होने वाले छठे विश्व कबड्डी कप को रद्द करने का एलान किया।
पंजाब में विश्व कप कबड्डी रद्द

खेल का भी प्रभार संभाल रहे बादल ने कहा कि उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की हालिया घटनाओं को देखते हुए कबड्डी कप रद्द करने का आपात फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘कबड्डी पंजाबियों की भावनाओं की द्योजक है। जब पूरा सिख समुदाय गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान से आहत है, ऐसे में यह टूर्नामेंट कराना सही नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरी भावनाएं भी आहत हुई हैं और मेरी अंतरात्मा मुझे ऐसे समय में टूर्नामेंट कराने की अनुमति नहीं दे रही, जब भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय इन घटनाओं से गमगीन है। गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की सिलसिलेवार घटनाओं के बाद पंजाब भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad