मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी प्रमुख योजना 'लाडली बहना योजना' के तहत राज्य की लगभग सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर किए। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे इस राशि को बढ़ाने का भी वादा किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने महिलाओं से वादा करते हुए कहा, "सुनो मेरी लाडली बहनों, मैं इस योजना को 1000 रुपये मासिक राशि से शुरू कर रहा हूं, लेकिन इस राशि को लगातार बढ़ाने के लिए धन की व्यवस्था करता रहूंगा।"
उन्होंने कहा, " मैं और पैसे की व्यवस्था करूंगा और पहले इस राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दूंगा। साथ ही साथ इस योजना के तहत मासिक राशि को बढ़ाता रहूंगा। ताकि आने वाले समय में मासिक राशि को 3000 रुपये तक ले जा सकूं।"
जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में बने 200 मीटर लंबे रैंप में घूम-घूम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम चौहान ने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए।