गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल आज यानी सोमवार सुबह अपने जन्मदिन के अवसर पर अडालज त्रिमंदिर पहुंचे। उन्होंने दादा भगवान मंदिर में दर्शन-अर्चन कर दिन के कार्यों की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने त्रिमंदिर परिसर में पूज्य दादा भगवान और पूज्य नीरू मां की समाधि पर शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं के दर्शन किए तथा शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य के सभी लोगों के स्वास्थ्य, कल्याण, समृद्धि तथा राज्य के समग्र एवं अविरत विकास के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद दर्शनार्थियों का गर्मजोशी से भरा अभिवादन भी स्वीकार किया।