मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी जिले के पुलिस के जांबाज प्रधान आरक्षक श्री राकेश ठाकुर के दु:खद निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधान आरक्षक श्री ठाकुर के बलिदान को नमन और परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्व. श्री ठाकुर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।
अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिवनी जिले के पुलिस के जांबाज प्रधान आरक्षक श्री राकेश ठाकुर के बलिदान को नमन और परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 19, 2024
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि घटना के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की जमीन पर अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।