Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत

उत्तराखंड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम लगातार प्राप्त हो रहे हैं। अब तक...
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत

उत्तराखंड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम लगातार प्राप्त हो रहे हैं। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार विभिन्न जनपदों की जिला पंचायत सीटों पर कुल 358 में से 125 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी मतदाताओं ने समर्थन प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त, 150 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में सफलता प्राप्त की है।

विजयी निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकांश का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर देखा गया है, जिनमें से कई ने सार्वजनिक रूप से भाजपा को समर्थन देने की घोषणा भी की है। इस प्रकार कुल विजयी प्रत्याशियों में बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य शामिल हैं, जो भाजपा समर्थक माने जा रहे हैं।

मतगणना की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है और निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही सभी अंतिम आंकड़े सार्वजनिक रूप से घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिसमें प्रशासनिक और सुरक्षा तंत्र ने प्रभावी सहयोग किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad