असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कराएगी।
‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘असम पुलिस जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच करेगी और महंत और सिद्धार्थ शर्मा के साथ-साथ गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि गर्ग को हादसे से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था और ‘हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह सच है।’
जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘‘बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैरते समय’’ मौत हो गई थी।