आयकर विभाग शनिवार सुबह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ले रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि आयकर टीम आज सुबह रांची में सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान अब भी जारी है। खबरों के अनुसार, छापेमारी जमशेदपुर समेत राज्य भर में कई स्थानों पर की जा रही है।
आयकर विभाग ने श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 स्थानों पर छापेमारी की। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर संबंधी संदेहास्पद लेनदेन और संपत्तियों की जांच से संबंधित है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस छापेमारी ने राज्य में राजनीतिक सरगर्मियों को और बढ़ा दिया है। विपक्षी दलों ने इसे चुनाव से पहले सोरेन सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बताया है, जबकि अन्य इसे भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं।
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की एक व्यापक छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीमों ने रांची और जमशेदपुर के कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। शनिवार को शुरू हुई इस कार्रवाई में सुनील श्रीवास्तव के आवास सहित उनके करीबियों के कई स्थानों की तलाशी ली जा रही है। रांची के अशोक नगर स्थित उनके आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है।