हवा के संग-संग
लीजा हेडन जब काम पर नहीं होतीं, तो हवा से बातें करती हैं। बोर्ड के साथ लहरों पर खेलना उन्हें पसंद है। हरियाली से ढंके पहाड़ों की छाया पानी पर उतर रही है या उनके स्विम सूट की, यह कहना मुश्किल है। लेकिन एक बात है, जो यकीनन कही जा सकती है कि मां बनने के बाद भी हेडन वही पुरानी वाली लीजा हैं।
बेवफाई का बदला
जासूसी करते वक्त शरलॉक होम्स को भी शायद कभी ऐसा काम न करना पड़ा हो, जो मेहर बानो, सरवत गिलानी, निमरा बूचा और यसरा रिजवी आजकल कर रही हैं। पुरुषों से परेशान ये चारों लड़कियां बुर्के के पीछे से पुरुषों की बेवफाई को सामने लाने का काम करती हैं और इसकी आंच पाकिस्तान सरकार तक पहुंचती है। पाकिस्तान की वेब सीरीज द चुड़ैल्स पहली ऐसी सीरीज है, जो लेस्बियन से लेकर पड़ोसी देश के रुढ़िवादी समाज को खुले ढंग से दिखा रही है। निर्देशक असीम अब्बासी के लिए आसान नहीं था, लेकिन औरतों की कहानी कहना आसान रहा ही कब है?
एक और शिकार!
“ब्लैक लाइव्स मैटर” आंदोलन के जमाने में भी नस्लभेदी व्यवहार की घटनाएं सामने आएं तो चौंकना लाजिमी हैं। शिल्पा शेट्टी के बाद अनन्या बिड़ला नस्लभेद की नई शिकार हैं। अनन्या को कैलिफोर्निया के एक रेस्तरां से नस्लवाद के चलते बाहर निकाल दिया गया। इससे क्या फर्क पड़ता है कि वे अच्छी सिंगर हैं और उनका गाना, ‘डे गोज बाई’ हिट हुआ है। इस बात से भी कहां फर्क पड़ा कि वे बिड़ला समूह वाले कुमारमंगलम की बेटी हैं।
ये शाम मस्तानी
आइपीएल स्कोर तो बनता-बिगड़ता रहता है। कभी किसी मैच में खिलाड़ी दर्शकों का दिल जीतता है, तो कभी नहीं भी। लेकिन मैदान से बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के स्पिनर यजुवेंद्र चहल वाकई दिल जीतना जानते हैं। दुबई के समुद्री तट पर उन्होंने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, "एक खूबसूरत शाम।" धनश्री की पसंदीदा सूची में एक डूबते सूरज को देखना भी है। धनश्री डॉक्टर भले ही हैं, लेकिन तबीयत तो यजुवेंद्र ही समझते हैं।
सुहाना मौसम
यह था तो क्रिकेट मैच, लेकिन चर्चे एक क्यूट चीयरलीडर के थे। पवेलियन में बैठ कर खिलाड़ियों के हर चौके-छक्के पर चौंककर अदा से मुस्कराने वाली सुहाना खान के पापा और केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी वहां थे, लेकिन जब बिटिया लाइट, कैमरा, एक्शन मूड में हो तो पापा को कौन पूछता है!