ऐसी भी क्या जल्दी
आखिरकार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को पत्नी बनाने के लिए बैंड-बाजा-बारात लेकर पहुंच ही गए। चाहर फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची। जैसे ही शादी की फोटो आई वैसे ही लोग कहने लगे, ऐसी भी क्या जल्दी थी भाई शादी की, टीम को पहले प्लेऑफ में तो ले आते।
सिर्फ बतंगड़
बात न बात का नाम। किम कदर्शियां के साथ अक्सर यही होता है। चार बच्चों की मां किम को जवां रहने का शौक है, और उनसे लगभग हर इंटरव्यू में यह सवाल पूछा ही जाता है। इस बार भी वही हुआ। उन्होंने कुछ अलग सा उत्तर दिया और बस क्या था, यहां से वहां बस एक ही बात। किम जवां रहने के लिए ऐसा कर सकती हैं। सवाल गलत, तो जवाब भी गलत मिलेगा।
इधर तो देखो
अदिति राव हैदरी भी किसी से कुछ कम नहीं हैं। लेकिन जिसे देखो कान में ऐश्वर्या और दीपिका की बात कर रहा था। अदिति के एसिमेट्रिक सूट पर किसी का ध्यान ही नहीं गया। जो सोशल मीडिया पर चिल्ला नहीं सकता उस पर ध्यान ही नहीं दोगे क्या?
कीमत न पूछना
फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ नया करना इलिना डिक्रूज का शगल है। हर बार वे ऐसे आउटफिट्स चुनती हैं कि लड़कियों को फिर-फिर अपनी वॉर्डरोब को बदलना पड़ता है। लेकिन इस बार यह इतना आसान भी नहीं। वी कट चोली और मोनोक्रोम लहंगा ऐसा भी नहीं कि पहना न जा सके। हां लेकिन इसे खरीदना तो होगा। अगर जेब में डेढ़ लाख हों, तो जरूर आजमा लीजिए।
कुछ तो करें
बैठे-बैठे बोर होने से अच्छा है, कहीं घूमने ही निकल लो। और फिर उस घूमने को ट्रेवल फ्रीक का नाम दे दो। आजकल सारा अली खान यही कर रही हैं। बॉलीवुड में स्टार किड्स की नई खेप आने से पुराने वालों पर ध्यान जरा कम ही जा रहा है। जिसे देखो नए बच्चों के पीछे लगा हुआ है। इसलिए सारा ने अपने लिए इस्ता॒बुल में नया ठिकाना खोजा और पूल में सुकून खोजने लगीं। काम न हो तो क्या करें, कुछ तो करना ही होगा। हो सकता है, ऐसे हॉट फोटो देख कर किसी को उनके बारे में ख्याल ही आ जाए।