माटी के सपूत
अपने मजाकिया लहजे में अध्यात्म, ईश्वर का संदेश देने वाले जग्गी वासुदेव युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। बातें वे भले ही किसी आध्यात्मिक गुरु की करें लेकिन नामी कंपनी का काला चश्मा लगा कर चटक टीशर्ट में वे किसी युवा लड़के की तरह बुलेट चलाते हैं। इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा जब उनके पास पहुंचे, तो उन्होंने जल, जंगल, जमीन बचाने की मुहिम में मिट्टी की अहमियत उन्हें समझाई। ‘सेव अवर सॉइल’ के लिए जरूरी नहीं कि आप माटी के ही लाल हों।
इट्स सो अपर क्लास
वह दिन लद गए जब मोनिशा की सास उस पर हावी रहती थी और उसके रहन-सहन पर ताना मारते हुए हमेशा कहती थी, “मोनिशा इट्स सो मिडिल क्लास।” इसी संवाद ने मोनिशा यानी रूपाली गांगुली को घर-घर जाना पहचाना नाम बना दिया। अब आलम यह है कि रूपाली टेलीविजन पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार बन गई हैं। अनुपमा धारावाहिक से उन्हें नई पहचान मिली और तीन लाख प्रतिदिन की फीस भी। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अनुपमा को उसका प्यार मिलेगा या नहीं यह देखने के लिए दर्शक बेचैन रहते हैं।
सब जगह वही
यह भी एक संयोग है, जब जॉनी डेप की पत्नी एंबर हर्ड को अदालत से कोई राहत नहीं मिली तब उनके हाथ से दो फिल्में- एक्वामैन और द लास्ट किंगडम निकल गईं। पति के खिलाफ मानहानि और शारीरिक हिंसा का मुकदमा लड़ रही हर्ड अदालत से खाली हाथ बाहर आईं और हॉलीवुड ने भी उनके साथ वही सुलूक किया। देश कोई भी हो, विचार अलग नहीं होते।
मैडम गांधी
लंबे समय से वे इसी बहस का हिस्सा बनी हुई थीं कि आमिर खान की गर्लफ्रेंड हैं या नहीं। दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को कुछ नए की तलाश थी, जो उन्हें इस बहस से निकाल कर कम से कम एक कलाकार के तौर पर चर्चा दिलाए। कई इंदिरा गांधी बनी कलाकारों के बीच अब वे भी सैम बहादुर में मिसेज गांधी बनेंगी। देखते हैं, सूती साड़ी, सफेद बालों की लट में वे क्या अलग करती हैं।
लहरें ही गिन लें
जब घर में कोई दूसरा क्रिकेटर आ जाए, तो पहले को वाकई करने को कुछ नहीं बचता। आजकल विराट कोहली समुद्र के किनारे लहरें गिनने में व्यस्त हैं और उनकी पत्नी बॉल लिए सही तरीके से थ्रो करने, आउट की अपील करने और क्रिकेट की शब्दावली सीखने में व्यस्त हैं। नहीं-नहीं अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेट में शामिल नहीं होना चाहतीं, बल्कि आजकल वे चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे बॉलर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं। अब अनुष्का के हाथ में बॉल होती है और कोहली साहब इत्मीनान से समुद्र के किनारे बैठ कर लहरें गिनते हैं।