खाकी ही काफी
वर्दी की तो बात ही अलग है। हर दिल अजीज तब्बू को खाकी पहनना इतना पसंद आ गया है कि अब उनकी नई फिल्म भोला में वे फिर पुलिस अफसर बन गई हैं। एक और वेबसीरीज फना और फिल्म दृश्यम में तो जनता उनके पुलिसिया कारनामे देख ही चुकी है। मार-धाड़ और ऐक्शन में कमाल दिखाती तब्बू को लगता है खाकी से प्यार हो गया है।
जित देखूं लाल
सुर्खियों का यदि कोई रंग होता, तो वह यकीनन लाल ही होता। पेरिस फैशन वीक में वैसे भी खबरों में बने रहना बड़ा मुश्किल होता है। फैशन की दुनिया के तमाम दिग्गजों के बीच अमेरिकी रैपर डोजा कैट जब पहुंची, तो फैशन वीक की खबरें एक तरफ और कैट एक तरफ। लाल रंग के पेंट और 30,000 स्वारोस्की क्रिस्टल की ड्रेस पहन कर उन्होंने सबको चौंका दिया। पांच घंटे की मेहनत का नतीजा है यह।
बेटी के पापा
पापा स्टार हों, तो उसके अलग नुकसान रहते हैं। पैपराजी के एल राहुल और आद्या का फोटो खींचने के इंतजार में थे कि तभी पापा सुनील शेट्टी और भाई आहन शेट्टी हाथ जोड़ कर खड़े हो गए। फिल्मी दुनिया में कदम जमा चुके आहन और बोनस में पापा जी को देख कर पैपराजी भूल गए कि आए किसी और काम के लिए थे!
वी आर फैमिली
नीना गुप्ता की लाडली बिटिया मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी कर ली। अमूमन ऐसी शादियों में लहंगे, जूलरी और लुक की ही चर्चा होती है। लेकिन पीले शर्ट में बेटी के कंधे पर प्यार से हाथ रखे खड़े वीव रिचर्ड्स की यह फोटो जैसे ही बाहर आई, हर किसी ने यही कहा, “देखो बाप का भी दिल होता है।” बेटी की शादी के लिए विवियन सात समंदर पार चले आए, बेटी को और क्या चाहिए।
सिक्का चल गया
एल साल्वाडोर पूरी दुनिया में पहला ऐसा देश है, जहां क्रिप्टोकरंसी को कानूनी दर्जा प्राप्त है। ऐसे में, एल साल्वाडोर की एलेजेंड्रा गुआजारडो ने मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व करते वक्त बिटकॉइन ड्रेस पहन कर अलग ही संदेश दिया। एक झटके में उन्होंने बता दिया कि उनके देश के पास भविष्य की पूंजी है।