छोटा बच्चा जान के
कक्षा छठी में ही ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बिटिया आराध्या बच्चन को पता है कि गलत बात पर कैसे प्रतिक्रिया देना है। पिछले दिनों एक यूट्यूबर ने उनके हेल्थ अपडेट को लेकर गलत खबर चलाई। कहा गया कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है। बस फिर क्या था, आराध्या ने अदालत में यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। महाशय को उम्मीद भी नहीं होगी कि एक बच्ची उनसे लोहा ले लेगी।
दार्शनिक अंदाज
मिठुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती अपनी पहली फिल्म बैड बॉय से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। राजकुमार संतोषी के साथ पहली फिल्म में काम करना मायने रखता है। यह बात नमाशी भी समझते हैं और यह भी कि न्यूकमर को हमेशा विनम्र रहना चाहिए। एक इंटरव्यू में उनका जवाब देखिए, “पहली फिल्म आप नहीं चुनते, फिल्म आपको चुनती है।” वाह क्या कहने।
दुरुस्त आए
वनवास 14 साल का होता है, शिल्पा शेट्टी के लिए एक अदालती मामले का यह वनवास 16 साल का हो गया। गलती उनकी नहीं थी, यह बताने में इतना वक्त लग गया। हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने 2007 में एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से उन्हें चूम लिया था। बवाली लोगों ने शिल्पा के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज करा दिया। बहरहाल, अदालत ने कहा, इसमें शिल्पा की गलती नहीं थी। देर आए, दुरुस्त आए।
ओ ओटीटी
ओटीटी के आने से इतना तो है कि हर कलाकार को काम मिलते रहने की गारंटी बनी रहती है। थिएटरों में शाकुंतलम के बुरे हाल के बाद भी सामंथा रूथ प्रभु हॉलीवुड की सीरीज सिटाडेल के हिंदी संस्करण में आ रही हैं। न सिर्फ आ रही हैं बल्कि वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। फ्लॉप के दुख को ओटीटी का मरहम मिल गया।
वंडरफुल वड़ा
‘एप्पल’ स्टेटस के लिए और वड़ा पाव स्वाद के लिए बढ़िया है। माधुरी दीक्षित नेने ये बात बेहतर जानती हैं इसलिए भारत में आधे खाए सेब के फोटो वाले फोन के स्टोर खुलने पर जब टिम कुक पधारे तो असली मुंबईकर की तरह माधुरी ने एप्पल के सीईओ तक को वड़ा पाव खिला दिया।