रिश्ता नहीं, सोच नई
तमाम फोटो शूट की भीड़ में तमिल टीवी शो मुल्लुम मलारुम की अभिनेत्री शालिनी का फोटो शूट बाजी मार ले गया। भारत वालों ने तलाक के बाद ऐसा खुशनुमा फोटोशूट पहली बार देखा। कुछ अचकचाए, कुछ हिचकिचाए, कुछ खिलखिलाए। कुल मिलाकर इंटरनेट की दुनिया में इसने अलग गुल खिलाए। ‘डायवोर्स’ बैनर, सूर्ख लाल गाउन और हंसी। नए विचारों वाली हिम्मती औरतें ऐसी ही होती हैं क्या?
58 साल का सूखा
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 58 साल का इंतजार खत्म करते हुए एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को मेंस डबल्स में सोना दिला दिया। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 यह जोड़ी ब्रांज मेडल जीत चुकी है। जोड़ी का कहना है, “बड़ी घटनाएं वो होती हैं, जिसे लोग याद रखें।” चैंपियनशिप में पहला गेम हारने के बाद भी हौसला न खोने वाली जोड़ी ने ऐसी धमाकेदार वापसी की कि वाकई यह याद रह जाने वाली घटना बन ही गई।
रब रक्खा
“चैन की सांस लेना किसे कहते हैं” इस मुहावरे का अर्थ फिलहाल सूरज पंचोली से ज्यादा और कोई नहीं बता सकता। अपने इंस्टा पर बिना कैप्शन के दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे की तस्वीरें साझा करने वाले पंचोली जिया खान आत्महत्या मामले में सबूतों के अभाव में बरी हो गए। राहत के लिए किसी कैप्शन की जरूरत नहीं होती क्योंकि अरदास की भाषा ही अपने आप में बहुत कुछ कह देती है।
ठोकर खाकर ठाकुर
वैसे तो यह हिम्मत की ही बात है कि फिल्म उद्योग में आए किसी को जुम्मा-जुम्मा चार दिन भी न हुए हों और वह सुपर स्टार के बारे में बयान दे दे। पलक तिवारी सुपुत्री श्वेता तिवारी यह कारनामा कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान के लिए कहा कि वे तय करते हैं कि उनकी फिल्मों की हीरोइनें क्या पहनें। भाई ने जब खुद आकर सफाई दी, तब पलक बोलीं, “ऐसा कहना उनकी गलती थी।” बहन तीर कमान से छूटने के बाद बात समझ जाए, तो इसे समझ नहीं कहते।
अपने दम पर
प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी अनीशा पादुकोण की तस्वीरें भी उतनी ही वायरल होती हैं, जितनी उनकी बहन दीपिका की। तस्वीरें वायरल होने में उनकी बहन का कोई प्रताप नहीं है। खैर, इस बार जब वे मालदीव गईं, तो अकेली थीं। पिछली छुट्टियों की तरह बहन के साथ नहीं। सबसे दिलचस्प यह रहा कि उनसे इस बार किसी ने नहीं पूछा, “दीदी कहां हैं।” यह हुई न बात।