देसी गर्ल
भारत में कान फिल्म समारोह में दिखाई जाने वाली फिल्मों की खबरों से ज्यादा कौन कैसा दिख रहा था, इस ध्यान रहता है। अलां का गाउन, फलां का गाउन की हर तरफ चर्चा चलती है। इस बार भी बेशक कुछ गाउन ट्रोल हुए कुछ ने तारीफ बटोरी लेकिन इस गाउन रेस के बीच मृणाल ठाकुर और सारा अली खान ने साड़ी के पल्लू लहरा कर कुछ अलग भी किया और ध्यान भी खींचा। कुल मिलाकर यो देसी, गो देसी का फंड चंगा रहा।
सेम पिंच
बेटे अर्जुन तेंडुलकर पिच पर उतर चुके हैं लेकिन पापा सचिन तेंडुलकर का फैन क्लब है कि कहीं और देखने को राजी ही नहीं है। फैन क्लब मैंबर्स को इस बात से भी फर्क नहीं पड़ रहा कि पापा जी बंधेज के शर्ट में कूल लग रहे हैं और मम्मी अंजली और बहन सारा ने सेम टू सेम शर्ट पहन कर पोज दिए हैं। जनता की नजर तो इस बात पर है कि समुद्र के किनारे लिटिल मास्टर क्रिकेट खेल रहे थे। देखिए जरा सेम टू सेम शर्ट के बाद भी प्रशंसकों की नजरें सारा के हाथ में थमी टेनिस बॉल और मास्टर ब्लास्टर के बल्ले पर ही टिकी हैं।
क...क...क्योंकि अकेले कर दिखाया
बालाजी टेलीफिल्म की पॉवर हाउस एकता कपूर ने हिंदी टीवी धारावाहिकों की दुनिया को बदल कर रख दिया था। अकेले दम पर टीवी की दुनिया पर एकछत्र राज करने वाली एकता आर. कपूर को हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर की प्रतिष्ठित 40 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में जगह मिली है। अंतरराष्ट्रीय सूची में जगह बनाने वाली वे इकलौती भारतीय महिला हैं। ‘क’ अक्षर की प्रेमी एकता यदि हॉलीवुड की वर्तनी में भी एच के पहले ‘के’ लगा दें, तो आश्चर्य मत कीजिएगा।
राजा और रानी
किंग खान की बादशाहत की असली मलिका गौरी खान है, इसमें किसी को कोई शक नहीं। हाल ही में गौरी ने एक कॉफी टेबल बुक लिखी है, ‘माय लाइफ इन डिजाइन।’ डिजाइनिंग की दुनिया में आने की यात्रा के बारे में कलम चलाना उनके लिए आसान नहीं था। किंग खान ने गौरी के साथ पोज दिए लेकिन ध्यान रखा कि वे गौरी की लाइमलाइट न चुरा लें। जब तक राजकुमार हिरानी की दुनकी रिलीज नहीं हो रही, बुक लॉन्च भी बुरा विचार नहीं है।
घूंघट की आड़ से
ना जी, आर्या स्टार, पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन किसी का दीदार नहीं कर रहीं। हाल ही में हार्ट अटैक से उबरीं सेन ने फिर काम शुरू कर दिया है। आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। शरलॉक होम्स की तरह काले कोट में वह गजब ढा रही थीं। उस लुक की तारीफ भी पूरी नहीं हो पाई कि सीधे राजस्थान से उनकी यह तिरछी नजर चली आई।