एक झलक
क्लीन कारा कोनिडेला अगर विदेशी नाम लगे, तो आपको बताते चलें कि यह एकदम भारतीय नाम है, जो टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी ने अपनी बेटी का रखा है। ललिता सहस्रनाम से लिए गए इस नाम का मतलब, परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है, जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। अभी भले ही सबकी नजर पारंपरिक परिधान में सजे परिवार और कारा को प्रेम से निहारते सुपर स्टार चिरंजीव पर हों लेकिन झलक तो कारा की चाहिए।
असली हीरो
भोजपुरी अभिनेता और नेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला उस अग्निवीर योजना के जरिये रक्षा बल में शामिल हो गई हैं, जिसकी वजह से एक वक्त देश नौजवानों के गुस्से से उबल गया था। आम जनता को तो बस इसी बात की खुशी है कि कोई तो सेलेब्रिटी का बच्चा ऐसा है, जो लाखों रुपये खर्च कर पोर्टफोलियो बना कर फिल्मों में आने के बजाय देश की सेवा के लिए पसीना बहाने को तैयार है।
बिंदास बंदा
अच्छे कपड़े पहन कर कैमरे के आगे तरह-तरह के पोज देना नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘बोरिंग’ लगता है। उनका बिंदास अंदाज तो देखिए, फोटो शेयर की अपनी और तारीफ कर रहे हैं चाय की, “गरम मिजाज, सांवला सा रंग, अच्छी बीत रही है जिंदगी चाय के संग।” वैसे अंदाज और मिजाज तो इनका भी चाय की तरह ही है।
क्रिकेट से कुकिंग
भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाज रहे सुरेश रैना ने इस बार गूगली डाल दी है। आइपीएल से क्रिकेट कमेंटेटर तक हर तरह का अनुभव लेकर अब वह बल्ला और माइक छोड़ करछुल और चम्मच पकड़ चुके हैं। एम्सर्टडम में रैना ने ‘रैना इंडियन रेस्टोरेंट’ नाम से फूड आउटलेट खोला है। कोई और जाए या न जाए लेकिन धोनी ने पक्का कर दिया है कि वह उनके रेस्टोरेंट में जरूर आएंगे। चलो कम से कम एक ग्राहक तो तय ही है।
वॉटर बेबी
सोनाक्षी सिन्हा को यह हम नहीं कह रहे। वह खुद ही छप-छपाक-छई की शौकीन हैं और जब मौका मिलता है, पानी में कूद पड़ने को तैयार रहती हैं। स्नोर्कलिंग प्रेमी सोना को इसी वजह से समुद्र तट बहुत पसंद आते हैं। सेशेल्स की इस फोटो में अभी भले ही झुके हुए बादल उनका इस्तकबाल कर रहे हों, लेकिन वह आई यहां सिर्फ इसलिए हैं कि भरे हुए बादलों को समुद्र के पानी में बैठ कर निहार सकें।