जय भवानी
फिल्मी परदे पर मराठा साम्राज्य के नायकों की शुरुआत बाजीराव से शुरू हुई लेकिन यकीनन इसका अंत शिवाजी पर होने नहीं जा रहा है। बाजीराव मस्तानी में बाजीराव की भूमिका में रणवीर सिंह को देख कर निर्देशक संदीप सिंह ने तय कर लिया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही अगली फिल्म में शिवाजी तो रणवीर ही होंगे। पंजाबी लहजे में मराठा सरदार, दर्शक प्यार दें, तो सब चलता है।
सब मुमकिन
डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है और डॉन की लेडी लक बनना तो सच में नाममुकिन है। लेडी लक का काम वही है, थोड़ा नाच-गाना, थोड़ा रोमांस, जरा-सा गुस्सा, ज्यादा-सा प्यार लेकिन डॉन की बात होगी, तो हिरोइन को भी फुटेज तो मिलेगा ही न। फिर कतार लंबी हो, तो बाजी मार ले जाने का मजा ही अलग है। कियारा आडवाणी आजकल उसी का आनंद ले रही हैं। डॉन 3 की लेडी लक रोल मुबारक हो।
मिले कचरा हमारा-तुम्हारा
पाकिस्तान के एक्टर और होस्ट यासिर हुसैन की मानें, तो उनका कहना है कि पाकिस्तान के टीवी धारावाहिक सिर्फ हिंदुस्तानियों को पसंद आते हैं, क्योंकि उनके धारावाहिक हमारे वाले से भी घटिया होते हैं! अब समझने वाले ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यासिर ने आखिर तारीफ किसकी की और बुराई किसकी। अगर किसी की समझ आ जाए, तो जरा हमें समझाना।
तीन खुशियां
लंबे समय बाद विक्रांत मैसी को बड़ी और जबर्दस्त सफलता मिली। उनकी फिल्म 12वीं फेल कश्मीर के बारामुला के जादूज़ सिनेमा के लिए खुशियां लाई। 33 साल बाद इस थिएटर में कोई फिल्म लगी और दर्शकों की भीड़ उमड़ी। इस फिल्म ने वहां अच्छा कारोबार किया और सिनेमाघरों के अच्छे दिन लौटने की उम्मीद जगा दी। इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट क्रिटिक अवॉर्ड मिला। तीसरी खुशी वे एक बेटे के पिता बन गए।
खुद से प्यार
यह पहली बार नहीं है कि सेरेना विलियम्स मां बनी हैं। स्टार टेनिस खिलाड़ी ने दूसरी बेटी आदिरा रिवर को जन्म देने के बाद तमाम मांओं को संदेश दिया, जो बच्चों के जन्म के बाद के तनाव से जूझती हैं। फिगर को लेकर परेशान रहने वाली महिलाओं के लिए विलियम्स ने बिकिनी पहनी और हर नई नवेली मां के लिए लिखा, ‘खुद से प्यार करना जरूरी है। जब यह सीख लिया तो समझो जग जीत लिया।