स्टारडम
किंग खान के बेटे हैं, तो स्टारडम तो उनके पास पैदाइशी है। पर फिलहाल तो खबर यह कि उनकी नई फिल्म का नाम स्टारडम है। दिलचस्प यह है कि डायरेक्शन करने के साथ-साथ इस फिल्म की कहानी भी आर्यन खान ने खुद ही लिखी है। गोवा में एक शानदार सेट लगने के बाद शूटिंग शुरू हो गई है और दर्शक इस बात से भी खुश हैं कि बॉबी देओल इसमें कैमियो करेंगे। जनता को लग रहा होगा न कि शायद एनिमल वाला कैमियो जादू यहां भी चल जाए।
मैया का बुलावा
गंगा मैया का मन, जब चाहें उसे बुला लें। वे ये थोड़ी देखती हैं कि कौन नेता है, कौन अभिनेता। जैसे इस बार मनीष मल्होत्रा को बुला लिया। साथ में रणवीर सिंह और कृति सेनन को भी। मल्होत्रा जी ने गंगा घाट पर फैशन शो रखा और दोनों कलाकारों ने बुनकरों की हौसला अफजाई के लिए करघे पर बुने परिधान पहन कर शो स्टॉपर की भूमिका निभाई।
बीस साल बाद
अदावत भी खत्म होते-होते ही होती हैं। इस अदावत को खत्म होने में भी बीस साल लग गए। 2004 में मर्डर की शूटिंग के वक्त मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी भिड़े थे। इतने साल बातचीत बंद होने के बाद आखिरकार एक शादी में दोनों ने मुस्करा कर, साथ में फोटो खिंचवा कर तब की ‘गलतफहमी’ को दूर कर ही लिया। तो क्या जोड़ी के साथ में आने की संभावना का कोई गणित बनता है?
ध्यान किधर है
एक बड़ी दीदी हैं, जिन्हें नाक से डायलॉग बोलने पर भी धड़ाधड़ फिल्में मिले जा रही हैं। एक हम हैं कि कोई पूछ नहीं रहा। अरे बॉलीवुड वालों ध्यान किधर है आपका। मैं खुशी कपूर एक अदद फिल्म के लिए तरस रही हूं। एक फिल्म मिली, वे भी विदेशी पात्र पर। उस पर भी ओटीटी रीलिज। थिएटर रिलीज की लीड हिरोइन टाइप फोटो हैं मेरे जरा ध्यान दो।
मतलब क्या
एक बयान है नोरा फतेही का। कुछ इस तरह का कि बॉलीवुड में कपल्स को एक-दूसरे से प्यार नहीं होता बल्कि ये शोहरत दूसरे के नाम के सहारे आगे बढ़ने की चाहत और पैसों के लिए शादी करते हैं। वाह भई क्या बहादुरी की बात की है। मतलब यही न कि ये शादियां दिखावटी होती हैं। लेकिन देखिए बयान भी तब दिया जाना चाहिए, जब कोई गंभीरता से ले।