Advertisement
27 मई 2024 · MAY 27 , 2024

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
मनोज वाजपेयी

नाम शबाना

श्रीमती शबाना वाजपेयी ने इंस्टा पर पहला मुबारक कदम रखा है।  फिल्म बरसात के बाद उन्हें रुपहले परदे पर देखा नहीं गया था। लंबे समय तक को किसी को पता नहीं था कि वे मिसेज मनोज वाजपेयी हो गई हैं। नेहा नाम से परदे पर कदम रखने वाली शबाना के पति की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं। अब शबाना भी धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। बेटी बड़ी हो कर इस दुनिया में आए, उससे पहले उन्हें आना ही चाहिए।

असमंजस

अनुष्का सेन

अनुष्का सेन को कोई असमंजस नहीं है। ताजगी भरे चेहरे वाली, अनुष्का की नई सीरीज का नाम है, दिल, दोस्ती डिलेमा। प्राइम वीडियो पर आने वाली सीरीज पर उन्हें हर जगह तारीफ मिल रही है। अभी भले ही उन्होंने ओटीटी पर कदम रखा हो, लेकिन उन्हें देखने वाले जान रहे हैं कि जल्द ही वे फिल्मी दुनिया में तहलका मचा कर अच्छे-अच्छों की छुट्टी कर देंगी। पंकज त्रिपाठी, मनोज वाजपेयी की मौजूदगी में भी उनका न आत्मविश्वास कम हुआ न अभिनय गड़बड़ाया। इसे ही कहते हैं, पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं।

दूरी भली

सेलेना गोम्स

चार साल न इंस्टा, न फेसबुक, न एक्स। सोशल मीडिया से ऐसी जुदाई, किसी का दम ही निकाल दे। सांस लेने जितना जरूरी हो गए सोशल मीडिया पर उपस्थिति के बीच सेलेना गोम्स ने इस दुनिया को तिलांजलि दे कर रखी। हालांकि उनकी टीम ने उनके बारे में खबरें, सूचनाएं पोस्ट करना जारी रखा। लेकिन वे खुद कभी वहां झांकने भी नहीं गईं। गोम्स की माने, तो ऐसा करने से उन्हें ‘आंतरिक खुशी’ मिली।

दस्तूर से दूर

ऐश्वर्य ठाकरे

‘मातोश्री’ में रहने वाला हर बच्चा राजनीति करता है, ऐसा जरूरी नहीं है। अगर बंदे में दम हो, तो वो बाला साहेब ठाकरे की बनाई जमीन से अलग खुद की दुनिया बसा सकता है। मिलिए एक  और युवा ठाकरे से, जो हाथ जोड़ कर वोट नहीं मांगता, बल्कि अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना लेता है। बाला साहेब के पोते और स्मिता ठाकरे के बेटे ऐश्वर्य शोबिज में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। 5 साल कड़ी मेहनत और संघर्ष अब रंग लाने लगी है। जाहिर है, जो होगा, राजनीति से अच्छा होगा।  

सहेलियां

सुनिधि चौहान श्रेया घोषाल

सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल की दोस्ती के किस्से मशहूर नहीं हैं, तो दुश्मनी की कहानियां भी सुनाई नहीं देती हैं। फिल्मी दुनिया में महिलाओं की दोस्ती जरा टेढ़ी खीर है, तब और भी मुश्किल जब दोनों का क्षेत्र एक ही हो। लेकिन इस बार जब दोनों इत्तेफाक से ही मिल गईं, तो बतियाने के साथ सेल्फी-शेल्फी भी हो गई। एक प्यारी सी तस्वीर थी, तो दोनों के प्रशंसकों को भी भा गई। एससी और एसजी की सुरीली बातें तो किसी को पता नहीं लेकिन फोटो देख कर लग रहा है कि सब अच्छा रहा।