Advertisement
24 जून 2024 · JUN 24 , 2024

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
जाह्नवी कपूर

माही वे

मिस्टर ऐंड मिसेज माही की सफलता का जादू सभी के सिर चढ़ कर तो बोल ही रहा है, लेकिन फिलहाल जाह्नवी कपूर के अपने माही की चर्चा भी खूब है। नई फिल्म के लिए तारीफ बटोर रही जाह्नवी आजकल अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर भी चर्चा में हैं। अपने माही के साथ उनकी केमेस्ट्री गजब है। प्रसंशकों को और क्या चाहिए।

फौलादी इरादे

सियामी खेर

प्रतियोगिता का नाम भले ही आयरनमैन है लेकिन अपनी घूमर स्टार सैयामी खेर इसमें हिस्सा लेने वाली बॉलीवुड की पहली महिला सितारा बन रही हैं। अब तक आयरनमैन को मिलिंद सोमण ने भारत में लोकप्रिय किया था। सियामी सितंबर में बर्लिन में प्रतिष्ठित ट्रैक ऐंड फील्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। सोमण की बराबरी के लिए सैयामी ने अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है। जब वह जीत कर आएंगी, तो यह तय है कि हम उन्हें आयरन लेडी ही पुकारेंगे। ग्लैमर और फिटनेस का मेल बेजोड़ होगा।

खोदा पहाड़

हार्दिक पंड्या

अब यह तो साफ है कि ड्रामा करने पर सिर्फ फिल्मी सितारों का अधिकार नहीं है। मतलब ये कोई भी कर सकता है, मसलन क्रिकेटर और उनकी पत्नियां भी। हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने एक तमाशा रचा तलाक का। फैंस दुखी, मीडिया दुखी, सोशल प्लेटफॉर्म दुखी। फिर अचानक सब ठीक हो गया। पता चला नताशा जी को ऐसे ही मन हो गया ‘प्रैंक’ करने का। बड़े लोगों की बड़ी बातें।

ब्लॉकबस्टर स्टार

दीपिका पादुकोण

अगर आप जवान, पठान की सफलता का पूरा श्रेय किंग खान और फाइटर के हिट होने का हिस्सा ऋत्विक रोशन के खाते में डालने जा रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइए। एक बार गौर तो कीजिए जनाब कि इन तीनों ही फिल्मों में नायिका कौन थीं? सही जवाब, दीपिका पादुकोण।  तीनों ही फिल्मों ने मिल कर 2525 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया। बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन हिट देना आसान नहीं, यह तो आपको भी पता ही होगा। तो इस ग्लोबल स्टार की सफलता को सेलिब्रेट कीजिए।

हां कि

कैटरीना कैफ विकी कौशल

खबरें, तो हैं कि विकी कौशल पापा कौशल और मैरी क्रिसमस स्टार कैटरीना कैफ मम्मी होने वाली हैं। लेकिन ऑफिशियली दोनों कुछ कह ही नहीं रहे हैं। तभी तो जब लंदन की सड़क पर दोनों हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे, तो किसी उत्साही ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हालांकि दोनों न लड़े न कुछ कहा लेकिन उनके चेहरे पर पर्सनल स्पेस में घुसने का भाव आ गया। वैसे कैटरीना ने ओवर साइज शर्ट पहना हुआ था, तो क्या समझ लें खबर पक्की है?

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement