मन मशीनी
‘‘मैं कभी इंसानों जैसी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाती हूं, लेकिन मैं इसके लिए उत्साहित हूं।’’ दुनिया की पहली मिल एआइ का खिताब जीतने वाली कैन्जा लैली (बाएं) के ये बोल उन लोगों के लिए नहीं हैं, जिन्हें खूबसूरती से मतलब है, फिर वह रोबोटिक ही क्यों न हो। हालांकि प्रतियोगिता में भारत की मशीनी सुंदरी जारा शतावरी भी पहुंची थी, लेकिन उन्हें बस टॉप टेन में ही जगह मिली। यह भी कम बड़ी उपलब्धि नहीं है क्योंकि प्रतियोगिता में 1500 से ज्यादा एआइ सुंदरियों ने हिस्सा लिया था।
प्यार या व्यापार
हॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के लाखों दीवाने हैं। दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। शादीशुदा इस जोड़े के बीच अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तलाक की अफवाहों के बीच चर्चा है कि लोपेज, एफ्लेक की आधी संपत्ति चाहती हैं। आधी मतलब 15 करोड़ डॉलर! हाल ही में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के तलाक का ठीकरा लोपेज के माथे पर ही है। एफ्लेक के प्रशंसकों का कहना है कि लोपेज ने पैसे के लिए उनसे शादी की थी।
नीम हकीम
अच्छी बात यह है कि ज्यादातर लोग सेलेब्रिटी, इनफ्लुएंसर को गंभीरता से नहीं लेते। बुरी बात यह है कि उनकी बकवास बातों पर कम लोग रिएक्ट करते हैं। हालांकि सामंथा रूथ प्रभु इस मायने में इतनी भाग्यशाली नहीं रहीं, क्योंकि जब उन्होंने लिखा कि हल्के वायरल में हाइड्रोजन पैराक्साइड से नैबुलाइज करना चाहिए तो एक डॉक्टर ने उन्हें फटकार लगाई और ‘अनपढ़’ तक कह डाला।
हासिल
हर कलाकार के दिल के करीब एक फिल्म होती है। एक रोल होता है। कृति सेनन मिमी से बहुत आगे निकल चुकी हैं। उन्होंने व्यावसायिक और गंभीर फिल्मों के बीच खूबसूरत संतुलन साधा हुआ है। आने वाले समय में वे निर्माता की भूमिका में भी दिख सकती हैं। लेकिन मिमी के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड और इस भूमिका की तैयारी को भूल पाना उनके लिए कठिन है।
उत्तर से दक्षिण
बॉलीवुड-टॉलीवुड की दूरियां अब खत्म हो गई हैं। वह जमाना गया, जब कोई उत्तर का तो कोई दक्षिण का कलाकार होता था। प्यारी-सी रकुल प्रीत सिंह का ही उदाहरण ले लीजिए। यहां उन्होंने अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग खत्म की और वहां वे कमल हासन के साथ हिंदुस्तानी 2 के प्रमोशन के लिए चली गईं। यही तो है असली कलाकार होना।