Advertisement
25 नवंबर 2024 · NOV 25 , 2024

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
सुहाना खान

बहनापा

फोटो दुबई की है और शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान अपनी ममेरी बहन आलिया छिब्बा के साथ छुट्टियों का मजा ले रही हैं। आर्चीज भले ही कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें पहचान तो मिल ही गई है। आने वाला वक्त बहुत व्यस्त रहने वाला है, सो सुहाना ने सोचा एक हॉट सा फोटो और लोगों के जहन में उनकी याद फिर ताजा। पापा को जनता किंग खान कहती है तो इसी नाम से फिल्म भी आ रही है और किंग में उनके पापा किंग काम कर रहे हैं। वाह। मतलब प्रचार का झंझट ही खत्म।

सुध ले लो

अलाया एफ

पूजा बेदी की सुपुत्री अलाया एफ को अभी तक एक ही फिल्म हासिल हो पाई है, श्रीकांत। लेकिन इस फिल्म में भी उनकी चर्चा राजकुमार राव के अभिनय और कहानी के असली होने के हल्ले में कहीं दब सी गई। हालांकि यह तो सभी मान रहे हैं कि अलाया ने फिल्म में एक्टिंग अच्छी की थी। तब क्या हुआ यह तो निर्माता-निर्देशक ही जान सकते हैं। स्टार किड की नई फसल में अलाया एफ पिछड़ जाती हैं। मौका देने की बात होगी, तो जाहिर सी बात है दूसरे स्टार किड बाजी मार ले जाते हैं।

चुटकी काट लो

नयनतारा

‘‘जला लो, चुटकी काट लो पर इल्जाम मत लगाओ।’’ दुख से भरे ये शब्द साउथ स्टार नयनतारा के हैं। पहले भले ही वे दक्षिण भारतीय अभिनेत्री थीं लेकिन जवान फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद यहां के लोगों को भी उनकी खबरों में दिलचस्पी रहने लगी है। नाक की प्लास्टिक सर्जरी की बात भी उत्तर से ही उठी, सो उन्होंने यहीं के लोगों को उत्तर दिया कि कोई चाहे, तो उन्हें चुटकी काट सकता है, उसे रत्ती भर भी प्लास्टिक नहीं मिलेगा।

गब्बर-वीरू

वीरेन्द्र सहवाग-शिखर धवन

वीरू का तो सबको पता है, वीरेन्द्र सहवाग। फिर भला ये गब्बर कौन हुआ? गब्बर भाई यानी अपना शिखर धवन। बंदे ने जबसे क्रिकेट से संन्यास लिया है, तब से सोशल मीडिया की लत पाल ली है। उनके चाहने वालों ने भी उन्हें इंस्टा सेलेब्रिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिवाली की रात को दोनों की फोटो सोनपापड़ी के डब्बे से भी तेजी से यहां से वहां पहुंच गई। ब्लैक आउटफिट में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी।

इल्मी-फिल्मी

मिर्जापुर

कालीन भैया का जलवा वैसे ही कुछ कम नहीं था। घर-घर टीवी पर भौकाल मचाए गुड्डू पंडित, कालीन भैया और मुन्ना भैया अब फिलम में आ रहे हैं। मने उन पर ही फिल्म बन रही है। नाम होगा, मिर्जापुर द फिल्म। किरदार भले ही वही होंगे, पर कसम से कहानी एकदम अलग मजा देगी। डायलॉग का तो पूछिए ही मत। कालीन भैया के मुंह से ऐसे-ऐसे संवाद निकलेंगे कि एकदम मारक मंत्र। टीजर ही गर्दा उड़ाए दे रहा है, तो बताइए फिल्म का तो क्या ही हाल होगा। आखिरकार थिएटर की बात ही अलग होती है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement