Advertisement

सप्तरंग

ग्लैमर जगत की खबरें
अपनी पत्नी के साथ अनिल कपूर

प्यार की निशानी

अनिल कपूर के लिए कहा जा सकता है कि उनकी उम्र जैसे ठहर गई है। पत्नी सुनीता कपूर के साथ जब वे प्यार की निशानी ताजमहल देखने पहुंचे, तो उनकी तस्वीरें यही कह रही थीं। अनिल कपूर की पत्नी के साथ तस्वीरें कम ही आती है। वे अमूमन सार्वजनिक तौर सुनीता को लेकर दिखाई नहीं देते। अब शादी के 40 साल बाद अनिल कपूर पत्नी को लेकर दिखाई देने लगे हैं। इसका कुछ श्रेय मीडिया को जाता है।

मुस्कराहट का कमाल

 जह्नवी चावला

आइपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर के ऑक्शन में, खिलाड़ियों के अलावा एक और बात ने जिस पर ध्यान खींचा, वह थी, एक दिलकश मुस्कराहट। अचानक किसी ने कहा, अरे यह मुस्कराहट तो जूही चावला से मिलती जुलती है! वाकई? मिलेगी भई। जाह्नवी चावला उनकी बेटी जो ठहरी। आइपीएल ऑक्शन में वे जिस तरह से काम संभाल रही थीं, लोगों ने कहा यह तो ब्यूटी विद ब्रेन है। कमाल की मुस्कराहट की बात ही अलग है।

दोस्ती-दुश्मनी

नयनतारा

एक वक्त था, जब नयनतारा और धनुष में गहरी दोस्ती थी। फिर दोनों की दोस्ती में गरमाहट भले न रही लेकिन झगड़े की नौबत भी नहीं आई। हाल ही में धनुष तलाक से ज्यादा नयनतारा के झगड़े के कारण सुर्खियों में आए। नयनतारा के ऊपर बनी एक डॉक्यूमेंट्री में धनुष की एक फिल्म का तीस सेकंड का गाना इस्तेमाल हुआ। भाई को यह बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने नयनतारा को इस मामले के लिए सीधे कोर्ट में खींच लिया। 

डिब्बा बंद

कृति सेनन

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कलाकार से डिब्बा बंद का दर्द पूछिए। और जब फिल्म मीना कुमारी की बायोपिक हो, तो उस दर्द की कल्पना कीजिए। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मीना कुमारी की बायोपिक में कृति सेनन को मीना के रोल के लिए ले लिया था। फिल्म बनने से पहले ही बंद की श्रेणी में आ गई।  

मम्मी मत कहो

मल्लिका शेरावत

यह हद ही है कि कोई मल्लिका शेरावत को कहे कि वो फिल्म में मम्मी की भूमिका निभा लें। उम्र भले ही उनकी मम्मी बनने की हो गई हो, लेकिन भई फिगर, ग्लैमर भी तो कोई चीज है। खूबसूरत काया की मालकिन मल्लिका को द रॉयल्स में मां का किरदार निभाने के लिए ऑफर था। बेटा भले ही डेशिंग सा ईशान खट्टर हो लेकिन मम्मी तो मम्मी ही होती है। उसे तो ग्लैमर में भी कायदे से ही रहना होगा न। कायदे से रहने पर ग्लैमर कहां बचेगा। इससे अच्छा था कि रोल निभाने के लिए मना ही कर दिया जाए।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement