हीरो नंबर जीरो
काम किया हीरो नंबर वन में और असल जिंदगी में निकले जीरो। ये जीरो और कोई नहीं अपने डासिंग स्टार गोविंदा हैं। बोल्ड गाने के बोल हों या बोल्ड सीन सब किया लेकिन पत्नी सुनीता आहूजा को हमेशा साड़ी में रखा। सुनीता ने एक इंटरव्यू में बहुत से खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि एक ‘‘ऑर्थोडॉक्स’’ के साथ रहना बड़ा कठिन है, सो वे अलग रहती हैं। मतलब गोविंद केवल फिल्मों में नंबर वन बने, जिंदगी में नहीं।
ए भाई नहीं एआइ
अब ऐ भाई नहीं ए आई होता है। अगर पहले कभी शिखर धवन की किसी नायिका के साथ फेक फोटो वायरल होती, तो हम यही कहते न कि ऐ भाई क्या करते हो। लेकिन ऐ भाई अब शरीफ हो गया है और सारी बदमाशी का ठेका एआइ ने ले लिया है। हुमा कुरैशी के साथ डबल एक्सएल फिल्म में शिखर बाबू थोड़ी देर के लिए क्या दिखे, एआइ की मौज हो गई।
काम से काम
पॉप स्टार रिहाना को आजकल भारत के लोग भी पहचानने लगे हैं। वे भी जो अब तक लाउड पंजाबी गानों को ही असली पॉप समझते थे। अब किसी को रिहाना बोलो, तो वो तपाक से बोलते हैं, ‘‘अंबानी की शादी में जो आई थी वही न?’’ जो भी है लेकिन भारत में उनका यही परिचय है। नए साल पर किसी ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया कि नया साल भी खाली गुजरेगा या वो कोई नया गाना लाएंगी। या सिर्फ शादियों में गाना गाएंगी। रिहाना ने कहा बहुत कुछ लेकिन लब्बोलुआब यही थी, माइंड योर बिजनेस।