बीबर का प्यार
स्टार हैं, जहां खड़े हो जाएं कतार वहीं से शुरू हो जाती है। बीबर की उम्र जरा ज्यादा होती, तो कह देते कि वे आशीर्वाद देने पहुंचे थे। बहरहाल, हुआ यूं कि लॉस एंजिल्स के एक क्लब में एनआरआइ दुल्हन सजी-धजी अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी कि तभी कमर से सरकती हुई जींस, सफेद टीशर्ट और नीले जैकेट में जस्टिन बीबर प्रकट हो गए। सब भूलभाल कर दुल्हन ने पहले तो बीबर के साथ फोटो खिंचवाए, फिर बीबर को अपने सहेलियों के हवाले कर दिया, ताकि वे भी कैमरे में देख कर अपनी यादों का पिटारा भर लें।
जा रे जमाना
दुनिया भी क्या-क्या रंग दिखाती है। कल तक जो नेशनल क्रश थी, आज एक्स्ट्रा बन कर पीछे खड़ी है। एक छोटे से फ्रेम ने विंक गर्ल नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर को प्रेम करने वालों का दिल तोड़ कर रख दिया। एक फिल्म आई है, परम सुंदरी। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मलहोत्रा के पीछे खड़ी प्रिया को देखकर उनके चाहने वाले कहने लगे कि यह तो लीड मटेरियल है, इसे किसने यह काम दिया। सवाल तो यह भी बन सकता है कि लीड मटेरियल ने आखिर यह काम स्वीकार कैसे किया। जो भी हो दुनिया इतनी ही निर्दयी है, कल तक आंखों में बसाती थी, आज आंखें फेर लेती है।
टैरिफ के बाद
जमाने भर के देशों के साथ टैरिफ-टैरिफ खेलने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने ढंग का जो एक काम किया, उसमें टेलर स्विफ्ट को शुभकामनाएं भेजना भी है। हाल ही में टेलर ने अपने मंगेतर प्रसिद्ध अमेरिकन फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्स के साथ सगाई की। टेलर को नापसंद करने वाले ट्रम्प ने सब कुछ भूल कर उन्हें बधाई दे ही दी। स्विफ्सिटज के लिए यह डबल धमाका था। उनकी प्रिय पॉप स्टार सगाई के बंधन में बंध गई और राष्ट्रपति से सुलह भी हो गई।
हौले-हौले
इसमें कोई शक नहीं कि मृणाल ठाकुर अब जाना-पहचाना नाम बन गई हैं। उन्हें काम भी मिल रहा है। एक्टिंग भी अच्छी ही कर लेती हैं। तब फिर दिक्कत क्या है। सिर्फ इतनी सी कि थोड़ा नाम कमाने के बाद उन्हें लगने लगा है कि वे बड़ी ‘स्टार’ बन गई हैं। देवी जी यह फिल्म उद्योग है, बहुत जालिम है। यहां तेज दौड़ने पर मुंह की खानी पड़ती है। सुल्तान फिल्म में आपकी जगह अनुष्का शर्मा को लिया गया था, इस बात से आज इतना फर्क नहीं पड़ेगा जितना उन पर ऊटपटांग कमेंट करने पर पड़ेगा। आशा है, इतनी समझदार तो आप होंगी ही।
बासी कढ़ी का उबाल
शिल्पा शेट्टी को अभी जो न मिल जाए, वह कम है। ईडी-विडी के चक्कर में पड़ी शेट्टी मैडम ने बिना मौसम यानी अवसर के जीनत अमान के आइकॉनिक लुक में फोटो शूट कराया। हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म में हिप्पी बनी जीनत का यह लुक बहुत पसंद किया गया था। शिल्पा ने सुनहरे पीले रंग का कोऑड सूट पहन कर, ओवरसाइज चश्मा, गले में रुद्राक्ष और हाथ में गेंदे के फूल का गजरा पहन कर कोशिश तो अच्छी की। लेकिन ईडी समन देते वक्त लुक नहीं बुक (दस्तावेज) देखता है। यह बात शायद उन्हें मालूम नहीं।