बुलेट रानी
जब फिल्म का नाम गुस्ताख इश्क हो, तो गुस्ताखियां बनती हैं। विजय वर्मा के साथ इसी नाम से आ रही फिल्म में फातिमा सना शेख का बहुत दमदार रोल है। इस दम को उन्होंने अपने अंदर इतना उतार लिया कि पहाड़ों पर बुलेट लेकर निकल गईं। कई साल बाद बाइक चलाने का उनका अनुभव मजेदार भी रहा और रोमांच से भरा भी। फातिमा के लिए बाइक चलाना खुद को खोजने जैसा है। आप जैसा कोई और मेट्रो...इन दिनों फिल्म की स्टार सना के लिए पहाड़ों को नापने के लिए अपने इस भरोसेमंद साथी के सिवा किसी पर भरोसा नहीं है।
धाय मां
बेडमिंटन में गोल्ड मेडल की चाहत रखने वाली ज्वाला गट्टा इस मेडल से भी कहीं ऊपर हो गई हैं। गोल्डन हार्ट वाली इस खिलाड़ी ने उन नवजातों के लिए ब्रेस्ट मिल्क दान किया, जिनकी माएं दूध नहीं पिला पातीं। ब्रेस्ट मिल्क को लिक्विड गोल्ड कहा जाता है। ज्वाला ने 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान किया। ह्यूमन मिल्क बैंक ऐसे दूध को पॉश्चुराइज कर ऐसे बच्चों तक पहुंचाते हैं, जिनका जन्म समय से पहले हुआ हो या जिनकी मां न हो।
चीनी कम
एक बार जो टैग मिल गया उस पर हमेशा कायम रहना पड़ता है। आमिर खान को बोल दिया परफेक्शनिस्ट, तो बस बोल दिया। इसलिए जब राजकुमार हिरानी ने दादा साहब फाल्के की बॉयोपिक की स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई, तो उन्हें लगा इसमें ह्यूमर का तड़का थोड़ा कम है। जैसा थ्री इडियट्स और पीके में था। राजू दोबारा स्क्रिप्ट परफेक्ट बनाने में जुटे हुए हैं।
बेइज्जती खराब
‘गजब बेज्जती है भाई!’ पंचायत वेबसीरीज के दामाद जी का ये संवाद लगता है, तनुश्री दत्ता को कुछ ज्यादा ही रास आ गया है। सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो बिग बॉस में जाने के लिए जनता लाइन लगाए रहती है। लेकिन मीटू में नाना पाटेकर के खिलाफ हल्ला बोलने वाली मैडम दत्ता ने साफ कह दिया, ‘‘वे इतनी सस्ती’’ नहीं हैं कि बिग बॉस जैसे शो में जाएं। वो कितनी ‘महंगी’ हैं यह पूछने की हिम्मत किसी में हो, तो जरा पूछ देखे। मीटू हल्का पड़ा है खत्म नहीं हुआ। यह मत भूलना।
स्टंट वधू
छोटी सी बालिका वधु 27 साल की हो गई हैं। इसलिए उनका अब असली वधु बनने का मन है। अविका गोर कलर्स पर आ रहे शो पति-पत्नी और पंगा में अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ दिखाई दे रही हैं। सूचना है कि अब वे जल्द ही अपने से छह साल बड़े मिलिंद के साथ शो के सेट पर ही सप्तपदी पूरी करेंगी। जब शो के प्रमोशन के लिए यह सब हो ही रहा है, तो लगे हाथ अविका ने अपनी गेस्ट लिस्ट में राधे मां और नेहा कक्कड़ का नाम भी जोड़ दिया है। जय हो। राधे मां समां बांध देंगी और नेहा विदाई में विश्वसनीयता के साथ रो लेंगी।